विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

मेनका गांधी ने कहा, एंटी ट्रौलिंग का मतलब साइबर निगरानी नहीं

मेनका गांधी ने कहा, एंटी ट्रौलिंग का मतलब साइबर निगरानी नहीं
मेनका गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज यह स्पष्ट किया कि एंटी ट्रौलिंग उपाय का मतलब ‘‘साइबर निगरानी’’ नहीं होगा। आनलाइन उत्पीड़न पर रोक के लिए विचार विमर्श की प्रक्रिया के तहत मेनका गांधी ने आज ट्विटर इंडिया के अधिकारियों से भी बातचीत की।

मेनका ने कहा, ‘‘इंटरनेट पर कोई निगरानी जैसा कुछ नहीं होगा। संबंधित इकाई केवल प्रभावित महिलाओं द्वारा ईमेल के जरिए की गई शिकायतों पर कार्रवाई करेगी। हम केवल उस समय कार्रवाई करेंगे जब हमें गाली गलौज वाले व्यवहार, प्रताड़ना, नफरत भरे आचरण के बारे में शिकायत मिलेगी।’’ मंत्री ने ट्विटर इंडिया की पब्लिक पालिसी प्रमुख महिमा कौल से भी मुलाकात की जिस दौरान यह फैसला किया गया कि सोशल नेटवर्क साइट एक ‘‘पूर्ण रूप से इसी कार्य के लिए समर्पित व्यक्ति की तैनाती करेगी जिससे मंत्रालय ट्विटर पर ट्रौलिंग की शिकायतों पर सीधे बात कर सके ।’’ एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

मेनका गांधी अगले सप्ताह फेसबुक के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगी। इससे पूर्व साइबर अपराध विभाग और मंत्रालय के अधिकारियों के बीच भी बातचीत हुई थी। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘मंत्रालय को मिलने वाली गंभीर किस्म की शिकायतों को कार्रवाई के लिए ट्विटर को भेजा जाएगा।’’

आनलाइन प्रताड़ना से महिलाओं की सुरक्षा की मेनका की इस पहल पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने उस समय कड़ी आपत्ति जताई थी जब आयोग से आनलाइन प्रताड़ना के मामलों की निगरानी करने को कहा गया था। उन्होंने पीटीआई को बताया था, ‘‘आप इंटरनेट की निगरानी नहीं कर सकते। यह एक खुली जगह है। यह एक आकाशगंगा की तरह है जहां अरबों ट्विटर एकाउंट हैं और कोई भी संगठन ट्विटर पर नजर नहीं रख सकता। किसी के लिए भी यह कहना संभव नहीं है कि हम हर किसी के ट्वीट पर नजर रख रहे हैं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, एंटी ट्रौलिंग, साइबर निगरानी, ट्वीटर, फेसबुक, Menka Gandhi, Anti Traling, Cyber Monitoring, Tweeter, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com