
- संसद में चाकू लेकर घुस रहा शख्स गिरफ्तार
- शख्स ने खुद को राम रहीम का समर्थक बताया
- संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने शख्स को पकड़ा
संसद में चाकू लेकर घुसने की कोशिश करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह शख्स विजय चौक के आर्यन गेट से संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था. संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर दिया. पकड़े गये शख्स ने खुद को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और रेप के दोषी राम रहीम का समर्थक बताया. 25 साल के इस शख्स का नाम सागर इंसां है और वह लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. सागर ने पहले गेट नम्बर 1 के बाहर बाइक खड़ी की, वहां कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे, उसके बाद वह चाकू लहराते हुये, गेट नम्बर 1 से अंदर जाने की कोशिश करने लगा.
जर्मनी जा रहे कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर रोका गया
इस दौरान वह राम रहीम के नारे भी लगा रहा था लेकिन संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने इसे पकड़कर संसद मार्ग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया, अभी उससे पूछताछ जारी है.
नए मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के पहले दिन दिल्ली में 3,900 चालान कटे
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने उससे एक चाकू बरामद किया है. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है जिसे लेकर वह संसद आया था. शख्स अपने मां-बाप के साथ रहता है और पटरी लगाता है. मोटरसाइकिल उसके भाई की है. गिरफ्तारी के बाद उसने अपने संगठन के नारे लगाये. अभी तक यह साफ नहीं है कि उसने संसद में चाकू लेकर घुसने की कोशिश क्यों की.'
Video: जुर्माना बढ़ने के पहले दिन दिल्ली में कटे 3900 चालान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं