यह ख़बर 15 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मजदूरी से मना करने पर व्यक्ति को जिंदा जलाया

झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मजदूरी करने से मना करने पर दबंगों ने मिट्टी का तेल डालकर एक दलित मजदूर को जिंदा जला दिया। मजदूर को बचाने के लिए उसका भाई मदद के लिए दौड़ा तो वह भी बुरी तरह झुलस गया। बुरी तरह से झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चिरगौन के थपई गांव निवासी दलित मजदूर पवन से गांव के कुछ दबंगों ने उसके घर चलकर मजदूरी करने के लिए कहा। पवन ने मजदूरी से मना कर दिया तो दबंगों ने इसी बात पर उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसको जिंदा जला दिया। पवन को आग की लपटों में घिरा देख उसका भाई कपिल मदद के लिए दौड़ा तो वह भी बुरी तरह झुलस गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घटना के बाद आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन और कपिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पवन की मौत हो गई। पुलिस ने छानबीन कर पवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।