
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ही सत्र के हंगामेदार होने के आसार बन गए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने संसद सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है। यह बैठक आज शाम चार बजे होने वाली है।
टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्राइन ने आरोप लगाया कि इतने कम वक्त के नोटिस पर सर्वदलीय बैठक बुलाना सरकार का डर दिखाता है। टीएमसी का कहना है कि वह संसद में कालेधन, सांप्रदायिकता, राजनीतिक द्वेष और केंद्र सरकार के 100 दिन के कामकाज के मुद्दे को संसद में उठाएगी।
टीएमसी प्रवक्ता और राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, टीएमसी इस सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेगी। बीजेपी की बैठक में हम मौजूद नहीं रहेंगे। हमने अपनी राय जाहिर करते हुए एक पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा, संसदीय मामलों के मंत्री राजीव रूडी ने रविवार को शॉर्ट नोटिस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कार्यदिवस पर क्यों नहीं? इससे सरकार का भय दिखता है। उन्होंने कहा, सरकार का एजेंडा एमएनसी समर्थक है। हम जन समर्थक हैं। कालाधन, सांप्रदायिकता, राजनीतिक द्वेष, 100 दिन का छल... हम सब उठाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं