विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

शाहरुख ने पीएम मोदी की तारीफ की, 'मेक इन इंडिया' को बताया सबसे महत्वपूर्ण पहल

शाहरुख ने पीएम मोदी की तारीफ की, 'मेक इन इंडिया' को बताया सबसे महत्वपूर्ण पहल
शाहरुख खान का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने केंद्र सरकार के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की सराहना करते हुए उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे देश में रोजगार पैदा हो रहे हैं।

शाहरुख ने पत्रकारों से कहा, 'मेक इन इंडिया संभवत: हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारत और विदेशों में कंपनियों को हमारे अपने देश में और हमारी जमीन पर उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करती है और इस तरह रोजगार निर्माण, कौशल विकास करती है।'

50 वर्षीय शाहरुख भाजपा नेता शाइना एनसी की पुस्तक 'मूवर्स एंड मेकर्स' के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। यह पुस्तक 'मेक इन इंडिया' पहल को समर्पित है।

शाहरुख ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' के माध्यम से नए तकनीकी विस्तार कई पीढ़ियों के लिए लाभकारी होंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाइना एनसी, मूवर्स एंड मेकर्स, देवेंद्र फडणवीस, Shahrukh Khan, Make In India, PM Narendra Modi, Shaina NC, Movers And Makers, Devendra Fadnavis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com