विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

महाराष्ट्र : विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकती है शिवसेना

महाराष्ट्र :  विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकती है शिवसेना
फाइल फोटो
मुंबई:

शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में वह न केवल विपक्ष के नेता पद का दावा पेश करेगी, बल्कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी लड़ सकती है।

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 12 नवंबर को होना है। यदि शिवसेना इस पद के लिए चुनाव लड़ती है तो उसका अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा से सीधा टकराव होगा।

शिवसेना की प्रवक्ता नीलम गोरे ने कहा, हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इस बारे में कल अंतिम निर्णय पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। उन्होंने कहा, हम विपक्ष के नेता पद के लिए दावा पेश करेंगे, क्योंकि राज्य में हम दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं। शिवसेना को कुछ मंत्री पद की भाजपा की पेशकश की खबर के बारे में पूछे जाने पर नीलम ने कहा कि अभी तक दोनों पार्टियों के बीच कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, महाराष्ट्र विधानसभा, विधानसभा अध्यक्ष, उद्धव ठाकरे, Shiv Sena, Maharashtra Assembly, Assembly Speaker, Uddhav Thackeray