महाराष्ट्र के एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके से लगी आग, दो की मौत, छह घायल : पुलिस

इस धमाके में एक 32 साल की महिला की मौत हो गई, वहीं उसके पति और तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के दो अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं, जिन्हें नगरपालिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

महाराष्ट्र के एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके से लगी आग, दो की मौत, छह घायल : पुलिस

बुधवार की रात रायगढ़ के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रायगढ़:

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बुधवार की रात एक फैक्ट्री में आग (Chemical Factory Fire) लग गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि रायगढ़ के ढेकू इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना में दो लोगों की मौत के बाद छह लोग घायल भी हुए हैं. 

पुलिस ने बताया कि केमिकल फैक्ट्रीज़ में तड़के सुबह  2.40 बजे एक शक्तिशाली धमाका हुआ, जिससे यहां पर आग फैल गई. 

इस धमाके में एक 32 साल की महिला की मौत हो गई, वहीं उसके पति और तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के दो अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं, जिन्हें नगरपालिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि अभी बुधवार को ही अहमदाबाद में ऐसी घटना हुई थी. अहमदाबाद के पिराना पिपलाज इलाके में कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. जानकारी है कि नजदीक में कैमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके से लगी आग ने गोदाम को चपेट में ले लिया, जिसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया था.

Video: अहमदाबाद के कपड़े के गोदाम में लगी आग, 9 लोगों की मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com