महाराष्ट्र में बीड-पर्ली राजमार्ग पर रविवार रात एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा को टक्कर मारने के बाद ट्रक एक मोटरसाइकिल और एक अन्य वाहन से टकराते हुए सड़क किनारे तालाब में जा गिरा.
Read Also: दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर की चपेट में आकर एक और व्यक्ति की मौत, ड्राइवर गिरफ्त से बाहर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दो बच्चों समेत सभी पांच लोग ऑटोरिक्शा में सवार थे. ऑटोरिक्शा वदवानी तहसील से बीड की ओर जा रहा था और रात करीब आठ बजे ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. अधिकारी ने बताया कि कुछ घायलों को बीड सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी को औरंगाबाद रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं