
Maharashtra Corona Cases: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4666 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 307 नए मामले आए और इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में हालात बदतर होते जा रहे हैं. रविवार को जहां वहां से 20 नए कोरोना मरीजों के मिलने की खबर आई थी तो सोमवार को इसमें और इजाफा हो गया. सोमवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद केवल धारावी में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 168 हो गई है. हालांकि मृतकों के आंकड़े में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह 11 पर स्थिर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं