महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 39544 नए मामले, मुंबई में फिर 5000 से ज्यादा नए मरीज

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की राजधानी मुंबई में 5,399 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहा संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,14,773 हो गयी है. उन्होंने बताया कि राजधानी में 15 संक्रमितों की मौत होने के बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,690 पर पहुंच गयी है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 39544 नए मामले, मुंबई में फिर 5000 से ज्यादा नए मरीज

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54,649 हो गयी है

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 39,544 नये मामले सामने आये जो महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन का दूसरा सबसे अधिक मामला है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,12,980 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इससे तीन दिन पहले (28 मार्च) प्रदेश में कोविड-19 के 40,414 नये मामले सामने आये थे जो अब तक का एक दिन का सर्वाधिक मामला है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 मार्च को संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया था जबकि 27 मार्च को यह 28 लाख को पार कर गया.

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा- हर कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए 25-30 लोगों का पता लगाएं

उन्होंने बताया कि राज्य में 227 मरीजों की मौत हो गयी. पिछले साल अक्टूबर के बाद से राज्य में मरने वालों की यह संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 54,649 हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि 227 मौतों में से 129 मौत पिछले 48 घंटों में हुयी है और 61 की मौत पिछले सप्ताह में हुयी. उन्होंने बताया कि शेष 37 मरीजों की मौत पिछले सप्ताह से पहले हुयी है.

भारत में कोरोना टीके की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को दिन में कुल 23600 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दी गयी, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 24 लाख से अधिक हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 24,00,727 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और प्रदेश में उपचराधीन मरीजों की संख्या 3,56,243 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 17,29,816 लोग घर में पृथक-वास में हैं जबकि 17,863 संक्रमित संस्थागत पृथक-वास में हैं.

मुंबई में कोरोना के मामलों में इजाफे के पीछे वायरस का एक वेरिएंट : NDTV से बोले BMC चीफ

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की राजधानी मुंबई में 5,399 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहा संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,14,773 हो गयी है. उन्होंने बताया कि राजधानी में 15 संक्रमितों की मौत होने के बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,690 पर पहुंच गयी है.

राज्य में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है. सरकार ने मंगलवार से वरिष्ठ नागरिकों और पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 साल तक की उम्र के लोगों को टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू की. इसने कहा कि मंगलवार को कुल 2,10,461 लोगों को टीका लगाया गया. राज्य में अब तक 9,91,812 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है. इनमें से 4,74,723 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 8,50,953 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 2,56,700 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना वायरस: लगातार सातवें दिन सामने आए 50 हजार से ज्यादा मामले



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)