महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (maharashtra Coronavirus Cases Updates) के 4505 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हो गयी है. इसी दौरान प्रदेश में 7,568 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 63,57,833 हो गयी है जबकि 68 लोगों की मौत के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 1,34,064 पर पहुंच गयी है.
OBC सूची बनाने का हक राज्यों को मिलेगा, संविधान संशोधन बिल आज लोक सभा में होगा पेश
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 61,51,956 हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 68,375 है. महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.76 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में अब तक 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट के 45 केस आए, सबसे ज्यादा 13 मामले जलगांव से
एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर सोमवार यानी 9 अगस्त को मामलों में 9 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. आंकड़ों को देखें तो सोमवार को पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए थे और 447 लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 428309 पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है. रिकवरी रेट 97.40% है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं