विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

Maharashtra Corona Update: संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार, 11 लाख लोग हो चुके हैं ठीक

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 16,476 नए मामले सामने आए और 1600 मरीज ठीक हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Maharashtra Corona Update: संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार, 11 लाख लोग हो चुके हैं ठीक
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 16,476 नए मामले सामने आए और 1600 मरीज ठीक हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई. अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,00,922 हो गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 394 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 37,056 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कुल 16,104 मरीज ठीक हो गए. राज्य में अब तक कोविड-19 के 11,04,426 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 2,59,006 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में खुलेंगे होटल और चलेंगी ट्रेनें, 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

मुंबई में दिन भर में संक्रमण के 2,352 मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,07,620 हो गई. शहर में महामारी से 43 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 8,972 पर पहुंच गई. पुणे में 1,069 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हो गई. शहर में अब तक संक्रमण के 1,56,783 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 3,553 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कोविड-19 के 68,75,451 नमूनों की जांच हो चुकी है.

VIDEO:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में फिर जीवन रक्षक दवा रेमडेसिवीर की कमी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com