विज्ञापन
This Article is From May 18, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 17.2% हुआ, मुंबई में करीब ढाई माह बाद दर्ज हुए 1000 से कम मामले

शहरवार बात करें तो पुणे में बीते 24 घंटों में 3,705 रिकॉर्ड हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है. नासिक में 2,246 केस दर्ज हुए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 17.2% हुआ, मुंबई में करीब ढाई माह बाद दर्ज हुए 1000 से कम मामले
मुंबई में करीब ढाई माह बाद एक हजार के कम केस दर्ज हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

कोरोना की दूसरी लहर के बीच महाराष्‍ट्र और महानगर मुंबई से राहत देने वाली खबर आई है. महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.2%  पर आ गया है. महानगर मुंबई में तो करीब ढाई माह बाद एक हजार से कम केस रिकॉर्ड हुए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 953 नए केस दर्ज हुए हैं.महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में 679 मरीजों को कोरोनावायरस  के कारण जान गंवानी पड़ी है. राज्‍य में मृत्‍यु दर 1.54% है. पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 52,898 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और रिकवरी रेट 90.69% तक जा पहुंचा है.

2 से 18 साल वालों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, कोवैक्सीन का दूसरे, तीसरे चरण का ट्रायल 10-12 दिनों में

 शहरवार बात करें तो पुणे में बीते 24 घंटों में 3,705 रिकॉर्ड हुए हैं और  24 लोगों की मौत हुई है. नासिक में 2,246 केस दर्ज हुए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई है. कोल्‍हापुर में यह संख्‍या क्रमश: 1501 और 130 तथा नागपुर में 1149 और 28 है. महानगर मुंबई में 24 घंटों में 953 केस आए जबकि 44 लोगों की मौत हुई.

कोरोना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 2500 रुपये प्रति माह और मुफ्त शिक्षा देंगे : केजरीवाल

देश में अन्‍य हिस्‍सों में भी नए केसों की संख्‍या में कमी दर्ज हुई है. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 2,63,533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी भी कोरोना वायरस के 33,53,765 सक्रिय केस हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 2,52,28,996 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,22,436 लोग ठीक हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह घटकर 14.09 फीसदी हो गई है, पिछले 24 घंटे में 18,69,223 टेस्ट हुए हैं. हालांकि कोरोना के कारण होने वाली मौतों को लेकर चिंता बरकरार है. पिछले 24 घंटों में 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है. 

MP के कोविड सेंटर में मरीजों को इमोशनल सपोर्ट दे रहा है दोस्तों का एक समूह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com