बुलढाणा में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई. ट्रक और महिंद्रा मक्जिमो में भीषण टक्कर की घटना हुई. यह हादसा दोपहर 3 बजे के करीब बुलढाणा के मलकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. हादसे में 3 लोग जख्मी हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बुलढाणा के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप भुजबल ने एनडीटीवी को बताया कि ट्रक का आगे का टायर अचानक फट गया. इससे ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण छूट गया और ट्रक अपनी पटरी छोड़कर सामने से जा रही महिंद्रा मक्जिमो से टकरा गया. टक्कर के बाद ट्रक महिंद्रा को धकेलते हुए नाले में मैजिक गाड़ी पर ही पलट गई.
ट्रक पर नमक के बोरे लदे थे. नतीजे में मैजिक में सवार सभी लोग दब गए. उनमें से 13 लोगों की मौत हो गई. तीन घायलों का इलाज चल रहा है.
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
VIDEO : बस खाई में गिरी, 12 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं