विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2021

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 118 नए मामले, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को कोरोना के 118 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमण के कारण दो मरीजों की मौत की भी खबर है। इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 11523 हरे गई है।

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 118 नए मामले, दो लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं: प्रतीकात्मक फोटो
ठाणे, महाराष्ट्र:

ठाणे, दो नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोविड-19 के 118 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,65,999 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि नए मामले सोमवार को सामने आए। संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,523 हो गई है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।


एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिला में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,023 हो गई है और मृतक संख्या 3,282 है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com