मध्‍य प्रदेश: रतलाम में एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों की गोली मारकर हत्‍या

घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले पड़ोसियों को मिली. गोविन्द राम अपने तीन मंतिला मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहते थे जबकि मकान में चार-पांच किरायेदार भी रहते हैं.

मध्‍य प्रदेश: रतलाम में एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों की गोली मारकर हत्‍या

घटनास्‍थल का मुआयना करती हुए पुलिस टीम

खास बातें

  • अज्ञात व्‍यक्ति ने पति-पत्‍नी और 21 साल की बेटी को गोली मारी
  • क्षेत्र में सनसनी, पुलिस को पड़ोसियों से मिली घटना की जानकारी
  • सैलून चलाते थे गोविंद राम, बेटी कर रही थी नर्सिंग की पढ़ाई
भोपाल :

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) शहर के राजीव नगर क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्‍यों की बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में पति-पत्नी और उनकी 21 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी समेत अनेक पुलिस अधिकारी  घटनास्थल पर पहुंच गए है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विनोबा नगर इलाके के राजीव नगर स्थित मकान नंबर 61 में रहने वाले गोविन्द राम सोलंकी (50 वर्ष), उनकी पत्नी शारदा (45 वर्ष) और पुत्री दिव्या 22 की अज्ञात हमलावरों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक गोविन्द राम सोलंकी स्टेशन रोड क्षेत्र में हेयर सैलून चलाते थे जबकि उनकी पुत्री दिव्या नर्सिंग की पढाई कर रही थी.

भाई और भाभी की रॉड मारकर हत्‍या की और फेंक आया शव, आरोपी गिरफ्तार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले पड़ोसियों को मिली. गोविन्द राम अपने तीन मंतिला मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहते थे जबकि मकान में चार-पांच किरायेदार भी रहते हैं. सुबह करीब 8:30 बजे जब पडोसियों नें गोविन्द राम के घर का दरवाजा खुला देखा तो शंका होने पर अंदर झांका. भीतर तीनों के रक्तरंजित शव पड़े थे. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम, पुलिस डॉग इत्यादि पहुंचे और मामले की बारीकी से जाँच की जा रही है.