शिवपुरी:
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के एक अस्पताल में चूहे द्वारा नवजात की उंगली कुतर दिए जाने का मामला सामने आया है. बच्ची की मां का जहां कहना है कि उसने चूहे को उसके पास से भागते देखा, वहीं अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल साफतौर पर नहीं कहा है कि नवजात की उंगली में घाव चूहे के कुतरे जाने से ही हुआ है. मामला जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड का है, जहां कोलारस के कुम्हरौआ गांव की सुनीता ने 14 मई की रात एक बच्ची को जन्म दिया. उसे उसी दिन प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में बिस्तर नहीं होने के कारण सुनीता और उसकी नवजात बच्ची को रात जमीन पर सोकर गुजारनी पड़ी. सुनीता का कहना है कि 15 मई की रात को भी वह जमीन पर ही सो रही थी, जब उसने बेटी की उंगली से खून निकलते देखा. उसने वहां से चूहे को भागते भी देखा, जिससे साफ है कि चूहे ने ही उसकी नवजात बच्ची की उंगली कुतरी.
वहीं, अस्पताल प्रशासन का इस बारे में कहना है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी.
जिला अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी (आरएमओ) डॉ. एसएस गुर्जर ने हालांकि माना कि बच्ची की उंगली पर घाव के निशान हैं, पर उन्होंने कहा, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी. उन्होंने यह भी कहा कि नवजात को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन लगा दिया गया है और वह स्वस्थ्य है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अस्पताल में बिस्तर नहीं होने के कारण सुनीता और उसकी नवजात बच्ची को रात जमीन पर सोकर गुजारनी पड़ी. सुनीता का कहना है कि 15 मई की रात को भी वह जमीन पर ही सो रही थी, जब उसने बेटी की उंगली से खून निकलते देखा. उसने वहां से चूहे को भागते भी देखा, जिससे साफ है कि चूहे ने ही उसकी नवजात बच्ची की उंगली कुतरी.
वहीं, अस्पताल प्रशासन का इस बारे में कहना है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी.
जिला अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी (आरएमओ) डॉ. एसएस गुर्जर ने हालांकि माना कि बच्ची की उंगली पर घाव के निशान हैं, पर उन्होंने कहा, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी. उन्होंने यह भी कहा कि नवजात को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन लगा दिया गया है और वह स्वस्थ्य है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं