विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

''भैंस ने दूध देने से किया इन्कार'', कहते हुए थाने पहुंचा शख्स; ऐसे मानी भैंस!

भोपाल के भिंड जिले में थाने पर एक किसान ने शिकायत की कि उसकी भैंस दूध देने से इन्कार कर रही है. शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि उसकी भैंस पर किसी ने जादू टोना कर दिया है.

''भैंस ने दूध देने से किया इन्कार'', कहते हुए थाने पहुंचा शख्स; ऐसे मानी भैंस!
किसान ने भैंस पर जादू टोना किए जाने का शक जाहिर किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में पुलिस के सामने एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. एक किसान ने थाने पर पहुंचकर पुलिस से कहा कि उसकी भैंस दूध देने से इन्कार कर रही है. उसने शक जाहिर किया कि उसके भैंस पर किसी ने जादू टोना कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस दुर्लभ मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भोपाल के भिंड जिले में नयागांव का किसान शनिवार को पुलिस से मदद मांगने पहुंचा था. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद शाह ने पीटीआई को बताया, "बाबूलाल जाटव (45) ने शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया था कि उसकी भैंस पिछले कुछ दिनों से दूध देने से इन्कार कर रही है."

शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि उसकी भैंस पर किसी ने जादू टोना कर दिया है.

उन्होंने बताया कि शिकायत करने के करीब चार घंटे बाद किसान फिर अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर पुलिस से मदद मांगी.

पुलिस अधिकारी शाह ने कहा, “मैंने थाना प्रभारी को पशु चिकित्सा सलाह के साथ किसान की मदद करने के लिए कहा था. किसान आज फिर पुलिस को धन्यवाद देने के लिए थाने पहुंचा और कहा कि रविवार की सुबह भैंस मान गई और उसने दूध देने से इन्कार नहीं किया.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com