मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जंगली हाथियों ने जबरदस्त आतंक मचाया हुआ है. पिछले 2 दिनों में जंगली हाथियों के झुंड ने 2 आदिवासी परिवारों के 5 सदस्यों को कुचलकर मार डाला. इनमें तीन महिलाएं हैं. हाथियों के आतंक से आसपास के इलाके में दहशत बना हुआ है. वन परिक्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग का अमला वहां मौजूद है और हाथियों की आवाजाही पर बराबर निगाह रखी जा रही है. साथ ही लोगों को माइक पर लगातार हाथियों से अलर्ट रहने को कह रहा है.
बता दें कि हाथियों ने मंगलवार को भी महुआ बीनने जंगल गये एक पति-पत्नी की कुचलकर जान ले ली थी. मुख्य वन संरक्षक पी के वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि छत्तीसगढ़ से हाथियों का एक झुंड रविवार रात मध्यप्रदेश आया था. उन्होंने कहा, ‘‘वन परिक्षेत्र अमझोर के अंतर्गत चितरांव गांव के जंगल में महुआ बीनने गए मोतीलाल (60) और उसकी पत्नी मुलिया बाई(55) को हाथियों ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
वर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजन को वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. इस घटना और हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए चितरांव से लगे हुए अन्य गांव के ग्रामीणों में भय व्याप्त है. उल्लेखनीय है कि महुआ का मौसम होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण अलसुबह महुआ बीनने जंगल जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दोनों बेटियों को अमेरिका क्यों बना रहा निशाना? जानें- क्या है मामला?
सचिवों को PM मोदी का 16 सूत्रीय संदेश, रोजगार बढ़ाने को प्राथमिकता दें, खाली पद तुरंत भरे जाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं