विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2020

कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को PPE किट पहनाकर एंबुलेंस के बजाय बाइक से भेज दिया! देखें VIDEO

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में स्वास्थ्य विभाग ने बरती गंभीर लापरवाही, प्रशासन इस मामले में अस्पताल को कारण बताओ नोटिस देगा

कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को PPE किट पहनाकर एंबुलेंस के बजाय बाइक से भेज दिया! देखें VIDEO
बुधनी में एंबुलेंस नहीं मिलने पर बाइक से जाता हुआ कोविड संक्रमित मरीज.
भोपाल:

MP Coronavirus: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले के एक युवक ने अपनी कोरोना जांच बुधनी में कराई और अगले दिन वो पॉजिटिव निकला. स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट लेने कोविड सेंटर भेजने के लिए बुलाया और पीपीई किट दी, बाद में उसे एंबुलेंस नहीं अपनी बाइक से कोविड सेंटर भेज दिया.
        
बुधनी में होशंगाबाद आनंद नगर के पास रहने वाला युवक रविवार को बुधनी में अपने सैंपल देकर आया जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को सुबह आई. युवक को बुधनी रिपोर्ट देने के बहाने बुलाया गया फिर उसको पीपीई किट पहनाकर उसकी स्वयं की बाइक से बुधनी अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 सेंटर पवारखेड़ा पहुंचाया.

     

अब प्रशासन इस मामले में अस्पताल को कारण बताओ नोटिस दे रहा है, जिला पंचायत सीईओ मनोज ने कहा कि हमने यहां पर सीएमएचओ से पूरी रिपोर्ट मांगी है जो भी दोषी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: