मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. राज्य में बुधवार को कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 105 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 12,758 नए मरीज सामने आए हैं. एमपी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ‘बुधवार को मध्य प्रदेश में 105 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,424 हो गई है. मध्य प्रदेश में 24 अप्रैल को कोरोना से सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी.
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 12758 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही एमपी में इस वायरस से अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 5,38,165 तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1811 नये मामले इंदौर में आए. जबकि भोपाल में 1853, ग्वालियर में 1024 एवं जबलपुर में 795 नए मामले आए.
एमपी में कुल 5,38,165 संक्रमितों में से अब तक 4,39,968 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 92,773 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बुधवार को 14,156 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश भी ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहा है. मध्य प्रदेश के अस्पताल सरकार से ऑक्सीजन के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं