यह ख़बर 17 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विकीलीक्स के खुलासे पर संसद में जोरदार हंगामा

खास बातें

  • खुलासे के चलते प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
New Delhi:

यूपीए सरकार द्वार वर्ष 2008 में विश्वासमत के दौरान सांसदों की खरीद-फरोख्त किए जाने से जुड़े विकिलीक्स के नए खुलासे के चलते प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर हुए भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल विकीलीक्स पर जारी अमेरिकी दूतावास के एक केबल से खुलासा हुआ है कि वर्ष 2008 में अमेरिका के साथ एटमी डील को लेकर जब मनमोहन सरकार गिरने की कगार पर समझी जा रही थी, तब उसे बचाने के लिए सांसदों की खरीद-फरोख्त की गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com