विज्ञापन
This Article is From May 02, 2020

कोटा से बिहार के चली ट्रेनों में छात्रों को पैसा नहीं देना पड़ा, दक्षिण से चली ट्रेनों में वसूला गया किराया

टिकट को लेकर विवाद, त्रिवेंद्रम में यात्रियों की शिकायत थी कि उनसे पैसा लेकर ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी गई

कोटा से बिहार के चली ट्रेनों में छात्रों को पैसा नहीं देना पड़ा, दक्षिण से चली ट्रेनों में वसूला गया किराया
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

पूरे देश में आज एक साथ कई राज्यों के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन चलीं. लेकिन आज एक विषय पर बहस शुरू हो गई कि टिकट का पैसा कौन देगा? जहां कोटा से चलने वाली ट्रेनों में किसी भी छात्र को पैसा देने की ज़रूरत नहीं पड़ी वहीं दक्षिण के राज्यों, ख़ासकर त्रिवेंद्रम में यात्रियों की शिकायत थी कि उनसे पैसा लेकर ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी गई है. 

इस बीच बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में साफ़ किया कि ऐसा केंद्र सरकार के दिशानिर्देश में है, यात्रियों को अपने किराये का पैसा देना होगा. लेकिन सवाल किया है कि छात्रों के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन का खर्च राज्य सरकारें क्यों वहन कर रही हैं और मज़दूरों से पैसा क्यों लिया जा रहा है.

कोटा से कल बिहार के लिए दो ट्रेनें चलेंगी. इनमें से एक गया और एक बेगूसराय जाएगी. केरल से दो ट्रेनें आज चली हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात से राज्य सरकार की बातचीत चल रही है.

उधर सूरत में आज प्रवासी मजदूरों की लंबी कतारें लगीं. वे अपने अपने राज्य जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे. सूरत के पांडेसरा इलाके में मजदूरों की लंबी कतारें लगी रहीं. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग की गई, लेकिन चिलचिलाती धूप में मजदूर परेशान देखे गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
कोटा से बिहार के चली ट्रेनों में छात्रों को पैसा नहीं देना पड़ा, दक्षिण से चली ट्रेनों में वसूला गया किराया
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com