आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 33 मजदूरों को हवाई जहाज से दिल्ली से पटना ले गए

Lockdown: सांसद संजय सिंह ने अपने पूरे साल में मिलने वाले हवाई यात्रा कोटे के सभी टिकट प्रवासी मजदूरों के नाम कर दिए

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 33 मजदूरों को हवाई जहाज से दिल्ली से पटना ले गए

मजदूरों के साथ पटना रवाना होते हुए सांसद संजय सिंह.

नई दिल्ली:

Lockdown: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने पूरे साल में मिलने वाले हवाई यात्रा कोटे के सभी टिकट प्रवासी मजदूरों के नाम कर दिए हैं. बुधवार को संजय सिंह अपने साथ 33 प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से पटना ले गए. यह मजदूर लॉकडाउन के चलते बने हालात के कारण दिल्ली से अपने मूल निवास स्थान लौटना चाहते थे. उनको संजय सिंह हवाई यात्रा करवाकर पटना ले गए.

प्रत्येक सांसद को पूरे साल में हवाई यात्रा करने के लिए 34 टिकट मिलते हैं. संजय सिंह ने अपने कोटे के यही टिकट मजदूरों को दिए जिससे शायद वे पहली बार हवाई जहाज का सफर तय कर सके. सांसद संजय सिंह अपने साथ सभी श्रमिक साथियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए शाम 6 बजे की विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट UK-715 से रवाना हुए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि आप सांसद संजय सिंह बसों के माध्यम से भी हजारों श्रमिकों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. वे अब तक दिल्ली से 45 बसों को रवाना कर चुके हैं.