तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इलाके का मुआयना करने आए स्थानीय विधायक पर न केवल चप्पल फेंके बल्कि उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. यह वाकया गुरुवार का है, जब इब्राहिमपट्टनम के टीआरएस विधायक मानचिर रेड्डी किशन रेड्डी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ प्रभावित मेडिपल्ली इलाके का मुआयना कर रहे थे, तभी नाराज लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और चप्पल फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि, विधायक को चप्पलें नहीं लगीं.
यह इलाका हैदराबाद से सटे रंगारेड्डी जिले के तहत आता है. जिस वक्त विधायक के साथ ये हो रहा था, उस वक्त उनके साथ पुलिस टीम भी थी लेकिन लोगों के गुस्से को देखते हुए लोग आगे बढ़ गए.
#WATCH: Locals hurled slippers at Ibrahimpatnam MLA Manchireddy Kishan Reddy & other TRS workers, during their visit to flood-affected Medipally area, yesterday. The MLA's vehicle was also vandalised. #Telangana pic.twitter.com/rAZTcSDCcc
— ANI (@ANI) October 16, 2020
बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद हैदराबाद और आसपास के कई निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए. दो दिन पहले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, इससे शहरी इलाके भी डूब गए. कई इलाकों में कारें सड़क पर पानी में तैरती नजर आईं, जबकि दीवार गिरने से नौ लोगों की जान चली गई.
तेलंगाना में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण 30 लोगों की मौत, सिर्फ हैदराबाद में 15 की गई जान
भारी बारिश की वजह से पूरे तेलंगाना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि हैदराबाद शहर में दो बच्चों समेत कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है.टीआरएस की अगुवाई वाली राज्य की के चंद्रशेखर राव सरकार राहत-बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं. सीएम कुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं