जम्मू:
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने उग्रवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया और एक पाकिस्तानी गाइड को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के बालाकोट सेक्टर में कांगड़ा गली इलाके में नियंत्रण रेखा के आसपास शनिवार रात गश्त कर रहे सैनिकों ने करीब साढ़े नौ बजे उग्रवादियों की हलचल महसूस की। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर डटे जवानों ने उन्हें ललकारा और बाद में गोली चलाई। सीमापार से भी गोलियां चलाई गयीं और करीब एक घंटे तक गोलीबारी जारी रही। बाद में जवानों ने एक पाकिस्तानी गाइड को पकड़ लिया जिसकी पहचान पाक अधिकृत कश्मीर :पीओके: में केराले माजन गांव के रहने वाले 50 वर्षीय मोहम्मद सगीर के तौर पर की गई है। उग्रवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ भाग गए। इलाके में शनिवार की सुबह बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया और पाकिस्तानी गाइड से पूछताछ की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं