विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2014

ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया एलएलबी का परीक्षार्थी

झुंझनूं:

झुंझुनूं जिले में चिडावा के राजकीय महाविद्यालय में उड़नदस्ते ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा में मोबाइल और ब्लूटूथ से नकल कर रहे एक परीक्षार्थी को पकड़ा।

प्राचार्य डॉ बीआर सैनी ने बताया कि परीक्षार्थी विशाल शर्मा की संदिध गतिविधियां देखकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके जूते में मोबाइल फोन और कान में ब्लूटूथ चिप मिली। छात्र ने उड़नदस्ते के साथ हाथापाई की तथा दस्ते के सदस्य रणवीर सिंह की अंगुली को काट लिया।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि छात्र के खिलाफ परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने तथा हाथापाई का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र हरियाणा के भिवानी का निवासी है और वह आयुर्वेदिक क्लीनिक चलाता है। वह शौकिया तौर पर एलएलबी की परीक्षा दे रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परीक्षा में नकल, राजस्थान, नकलची परीक्षार्थी, Cheating In Exam, Rajasthan