विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

लिएंडर पेस की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व पार्टनर रिया पिल्लई के घरेलू हिंसा केस में कोर्ट ने की अहम टिप्पणी

मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने अपने एक आदेश में कहा है कि टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने अपनी पूर्व पार्टनर मॉडल-अभिनेत्री रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के खिलाफ घरेलू हिंसा के विभिन्न कृत्य किये हैं.

लिएंडर पेस की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व पार्टनर रिया पिल्लई के घरेलू हिंसा केस में कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
पिल्लई ने बताया वो पेस के साथ लिव-इन रिलेशन में आठ वर्षों से रह रही थीं.
मुंबई:

मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने अपने एक आदेश में कहा है कि टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने अपनी पूर्व पार्टनर मॉडल-अभिनेत्री रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के खिलाफ घरेलू हिंसा के विभिन्न कृत्य किये हैं. रिया पिल्लई ने पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा से संबंधित मामला दर्ज किया था. अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि रिया पिल्लई साझे आवास से अलग रहना चाहती हैं तो पेस को उन्हें एक लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते के अलावा किराया के लिए 50 हजार रुपये प्रतिमाह देने होंगे. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोमल सिंह राजपूत ने इस माह के शुरू में ही यह आदेश दिया था, लेकिन इसकी प्रति बुधवार को उपलब्ध करायी गई थी.

किम शर्मा और लिएंडर पेस अमेरिका के डिज्नी लैंड में चिल करते आए नजर, देखें फोटो

पेस के साथ लिव-इन में रहने वाली पिल्लई ने 2014 में महिला घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षण प्राप्त करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. पिल्लई का कहना था कि वह पेस के साथ लिव-इन रिलेशन में आठ वर्षों से रह रही थीं.उनका दावा था कि पेस ने अपने कृत्यों और व्यवहार से उनका शाब्दिक, भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया, जिसकी वजह से उन्हें भयानक भावनात्मक हिंसा और पीड़ा का सामना करना पड़ा है. मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा, ‘‘यह साबित हो चुका है कि प्रतिवादी ने घरेलू हिंसा के विभिन्न कृत्य किये.''

लिएंडर पेस ने NDTV से कहा, "चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं, ममता दीदी को फैसला करने दीजिए"

एक लाख रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता और प्रतिमाह 50 हजार रुपये किराये के तौर पर देने के निर्देश के अलावा अदालत ने कहा कि यदि पिल्लई अपने साथी पेस के साथ रहना चाहती हैं तो उन्हें किराये की राशि नहीं मिलेगी. मजिस्ट्रेट ने कहा कि टेनिस में पेस का करियर ‘लगभग खत्म' हो चुका है, ऐसे में यदि पिल्लई को गुजारा भत्ते के अलावा उन्हें किराये के मकान में रहने का आदेश दिया जाता है तो यह ज्यादती होगी.'

किम शर्मा और लिएंडर पेस वर्कआउट आउटफिट में हुए स्पॉट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com