यूपी की कानून-व्यवस्था काफी खराब, मुख्यमंत्री से करूंगा बात : राज्यपाल राम नाइक

यूपी की कानून-व्यवस्था काफी खराब, मुख्यमंत्री से करूंगा बात : राज्यपाल राम नाइक

यूपी के राज्यपाल राम नाइक (फाइल फोटो)

फिरोजाबाद:

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में पुलिस पर हमलों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना के बीच राज्यपाल राम नाइक ने रविवार को कहा कि सूबे की कानून-व्यवस्था काफी खराब हो गई है और इस सिलसिले में वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फिर बात करेंगे।

राज्यपाल ने फिरोजाबाद में मूक-बधिर मित्र क्लब के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था इतनी खराब है कि थाने में दारोगा को ललकार कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी जाती है और सड़क पर आम जनता के साथ-साथ पुलिस भी पिटती रह जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था में समय रहते सुधार की जरूरत है। इस बारे में वह एक बार फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कि प्रदेश में हाल के दिनों में पुलिस पर हमले की कई वारदात हुई हैं। इनमें प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में घुसे बदमाशों द्वारा थानेदार को ललकारने और एक सिपाही की हत्या किए जाने तथा बदायूं में डीजे बजाने से रोकने पर दो पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात प्रमुख हैं। इन वारदात को लेकर राज्य सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)