विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2011

लवासा पर जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में होगी दाखिल

मुंबई: पुणे के लवासा हाउसिंग प्रोजेक्ट पर जांच रिपोर्ट पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि लवासा प्रोजेक्ट में कानून की घोर अनदेखी हुई है। प्रोजेक्ट में पर्यावरण मंत्रालय के 1994, 2004 और 2006 को नोटिफिकेशन की अवहेलना हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई की जरूरत है। फिलहाल जब तक फैसला नहीं हो जाता यहां के काम पर रोक लगी रहनी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर निवेश को देखते हुए और कई ऐसे लोगों के हित देखते हुए जिन्हें प्रॉपर्टी बेची गई इस मामले में भारी पैनल्टी की जानी चाहिए। इसके अलावा एक इको फंड बनाया जाना चाहिए, जिसका इस्तेमाल इस इलाके के पर्यावरण की देखभाल के लिए किया जाए। यह रिपोर्ट मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को सौंप दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लवासा जांच रिपोर्ट, जयराम रमेश, बाम्बे हाईकोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com