नई दिल्ली:
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की टीम पुणे में बन रही लेक लवासा सिटी का बुधवार को निरीक्षण करेगी। इस मामले में 10 जनवरी को अंतिम आदेश आना है। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने पर्यावरण मंत्रालय लवासा साइट के निरीक्षण के आदेश दिए थे। पर्यावरण मंत्रालय ने लवासा सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी एचसीसी को 25 नवंबर को एक नोटिस देकर कहा था कि उनसे इस मामले में मंजूरी नहीं ली गई। मंत्रालय ने 15 दिन के अंदर एचसीसी को जवाब देने को कहा था। नोटिस में निर्माण का काम रोकने को भी कहा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पर्यावरण, मंत्रालय, लवासा सिटी