हिंदी सिनेमा जगत से एक दुखद खबर आई है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ लता जी का निधन मेरे लिए, दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए हृदयविदारक है.''स्वरकोकिला लता मंगेशकर के साथ अपने चित्र साझा करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत रत्न लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय हैं.
Lata-ji's demise is heart-breaking for me, as it is for millions the world over. In her vast range of songs, rendering the essence and beauty of India, generations found expression of their inner-most emotions. A Bharat Ratna, Lata-ji's accomplishments will remain incomparable. pic.twitter.com/rUNQq1RnAp
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 6, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. दयालु और सबकी परवाह करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.
I am anguished beyond words. The kind and caring Lata Didi has left us. She leaves a void in our nation that cannot be filled. The coming generations will remember her as a stalwart of Indian culture, whose melodious voice had an unparalleled ability to mesmerise people. pic.twitter.com/MTQ6TK1mSO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति.'
मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी। उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति pic.twitter.com/52fy46tOmE
— Amit Shah (@AmitShah) February 6, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘स्वर कोकिला' लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है. लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों को सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
‘स्वर कोकिला' लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है। लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की। उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों को सुना और गुनगुनाया है। उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 6, 2022
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कू किया, 'देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थीं.'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया है, 'भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने अपने समृद्ध स्वरों से संगीत को नई ऊंचाइयां दी. भाषा के बंधन को तोड़ उनके गाए गीत विश्व के प्रत्येक हिस्से तक पहुंचे. उनका निधन सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. '
"भारत रत्न" लता मंगेशकर जी ने अपने समृद्ध स्वरों से संगीत को नई ऊंचाइयां दी। भाषा के बंधन को तोड़ उनके गाए गीत विश्व के प्रत्येक हिस्से तक पहुंचे। उनका निधन सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
— Om Birla (@ombirlakota) February 6, 2022
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कू किया, "महान गायिका लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ओम शांति. "
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, 'हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वरकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है. यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें. लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ॐ शांति.
हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वरकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है।यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 6, 2022
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें। लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ॐ शांति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी.'
Received the sad news of Lata Mangeshkar ji's demise. She remained the most beloved voice of India for many decades.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 6, 2022
Her golden voice is immortal and will continue to echo in the hearts of her fans.
My condolences to her family, friends and fans. pic.twitter.com/Oi6Wb2134M
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं. 8 जनवरी को उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
My earliest memories of music are of my father playing songs from movies like Aandhi, Sargam, Noori & Guide. These soundtracks have never dropped off my list of favourites.Along the way I added movies like Karz, Kabhi Kabhi, & Asha. There will never be another #LataMangeshkar RIP
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 6, 2022
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने ट्वीट किया कि भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन भारतीय संगीत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. चौहान ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है.
The sad demise of Bharat Ratna #LataMangeshkar is an irreparable loss to the Indian Music. She has enriched many lives with her magical voice around the world. Her music would remain a treasure for generations to come. My deepest condolences to Mangeshkar family. pic.twitter.com/AbdSWlxxWj
— Prithviraj Chavan (@prithvrj) February 6, 2022
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर का निधन भारतीय संगीत के एक स्वर्ण युग का अंत है, जिसने दुनिया पर राज किया. वह बहुत अच्छी इंसान और विश्वस्तरीय गायिका थीं. वह हमेशा अपने संगीत के जरिए हमारे साथ रहेंगी. मेरी श्रद्धांजलि. ओम शांति.
Death of Lata Mangeshkar is end of a #goldenera of Indian music, which ruled the world. She was very good human being and world-class singer. She will always live with us through her music. My homage. Om Shanthi. #LataMangeshkar pic.twitter.com/zCtss5EP0m
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 6, 2022
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा कि यह वास्तव में एक दुखद समाचार है कि सुर कोकिला और भारत रत्न हमें छोड़कर चली गईं. ओम शांति.
Not only music industry but India has lost it's soul today. This is truly a tragic news that the queen of melodies and Bharat Ratna has left us. Rest in Peace Lata Mangeshkar Ji. Om Shanti???? #LataMangeshkar pic.twitter.com/WeEZgOUnQ5
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 6, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं