
तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज "मन की बात (Mann Ki Baat)" कार्यक्रम करेंगे. साल 2020 में यह उनका आखिरी 'मन की बात' का कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. किसान आंदोलन को एक महीने से भी लंबा वक्त हो रहा है, इस दौरान यह उनका दूसरा रेडियो कार्यक्रम है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को संदेश देने की कोशिश करेंगे.
हालांकि शनिवार को किसान संगठनों ने सरकार के प्रस्ताव पर बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला करते हुए और अगले दौर की वार्ता के लिए 29 दिसंबर की तारीख तय की है. दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने किसान संवाद में देशभर के किसानों से बातचीत के दौरान कहा था कि विपक्षी पार्टियां किसानों को नए कानून के मुद्दे पर भ्रमित कर रही है, जबकि ये नए कानून उनकी भलाई के लिए लाए गए हैं.
"किसानों के खिलाफ किसी के साथ खड़े नहीं होंगे" : राजस्थान के सहयोगी ने BJP का छोड़ा साथ
प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि उनके मन की बात का हिन्दी में प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी उसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित करेगा. पिछले महीने पीएम मोदी ने सभी संस्थानों में एक मजबूत एल्युमुनाई के नेटवर्क पर बल दिया था और संस्थानों से अपील की थी कि पूर्व छात्रों को जोड़े रखने के लिए कदम उठाएं.
Tune-in tomorrow at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/knB24XhvQt
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं