प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू:
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि ड्रोन की सहायता से आईईडी, हथियार और मादक पदार्थ गिराने में पाकिस्तान आधारित लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठनों का हाथ है.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति के माहौल को खराब करने की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.
सिंह ने किश्तवाड़ जिला पुलिस लाइन में कोविड केंद्र का उद्घाटन किया और हुंजार दचन में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद सुरक्षा समीक्षा के दौरान यह बयान दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)