विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2013

भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा से पारित, राहुल गांधी ने जताई खुशी

नई दिल्ली: भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले लोगों को उचित मुआवजा मुहैया कराने, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और इससे विस्थापित होने वालों के पुनर्वास के लिए विस्तृत उपाय करने के लिए लाए गए ऐतिहासिक भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास विधेयक को लोकसभा ने गुरुवार को पारित कर दिया। इस बिल के पास होने पर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशी जाहिर की।

राज्य सभा से भी मुहर लगने के बाद कानून का रूप लेने वाला पुनरुद्धार एवं पुनर्वास विधेयक 2012 अब भूमि अधिग्रहण में स्वच्छ मुआवजा एवं पारदर्शिता का अधिकार के नाम से जाना जाएगा और यह ब्रिटिश कालीन 1894 के करीब 120 वर्ष पुराने कानून की जगह लेगा।

लोकसभा में विधेयक पर हुए मतदान के दौरान उपस्थित 235 सदस्यों में से 216 सदस्यों ने पक्ष में और 19 ने इसके विरोध में मतदान किया।

जहां कांग्रेस ने इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया वहीं अधिकांश दलों ने इसका समर्थन तो किया, लेकिन उर्वर भूमि का औद्योगिक विकास के लिए अधिग्रहण नहीं करने का तर्क रखा। पार्टियों ने इसकी जगह बेकार या बंजर जमीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी।

बहस में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस की सदस्य मीनाक्षी नटराजन ने कहा, "यह ऐतिहासिक कदम है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में यह पादर्शिता लाएगा और मुआवजा एवं पुनर्वास अधिकार बन जाएगा।"

(इनपुट एनडीटीवीडॉटकॉम से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमीन अधिग्रहण बिल, भूमि अधिग्रहण बिल, जमीन बिल, लोकसभा, संसद, Land Acquisition Bill, Land Bill, Lok Sabha, Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com