भारत और नेपाल की सीमा और नक्शे के लेकर जारी विवाद विवाद के बीच बिहार नेपाल से सटे इलाकों में हुई फायरिंग के बाद हर कोई हैरत में है. सीतामढ़ी जिले में नेपाल पुलिस की ओर से फायरिंग किए जाने की खबर है. जानकारी है कि इस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. दो लोग इस घटना में घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं इसी घटना को लेकर स्थानीय निवासी लगन किेशोर ने बताया कि उनको नेपाल पुलिस ने फायरिंग की घटना के बाद हिरासत में ले लिया था हालांकि बाद में उन्हें उन लोगों ने छोड़ दिया और वह सीतामढ़ी वापस आ गए हैं. लगन किशोर ने बताया कि वह और उनके बेटे नेपाल में अपने बहू से मिलने गए थे. वो नेपाल की रहने वाली हैं.
न्यूज एजेंसी ANI से उन्होंने बताया कि नेपाल पुलिस के एक जवान ने उनके बेटे को धक्का मारा. लगन किशोर ने बताया, 'जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझसे चुप रहने के लिए कहा. उन लोगों ने 10 और जवानों को बुला लिया. सीमा के अंदर आ गए और हवाई फायरिंग करने लगे'. लगन किशोर ने आगे बताया, 'हम सभी भारत की ओर भागने लगे. लेकिन वह खींचकर अपनी सीमा में ले आए और राफेल की बट से मेरे ऊपर प्रहार किया. इसके बाद मुझे नेपाल के संग्रापुर ले जाया गया. मैंने उन्हें कि वो मुझे मार सकते हैं. लेकिन फिर भी मुझे भारत से वहां ले जाया गया.
My son&I was at the border to meet my daughter-in-law (a Nepali national). Security personnel from that side hit my son. They asked me to shut up when I asked why did they do that. They called up 10 more security personnel, they came to border&fired bullets in air: Lagan Kishore
— ANI (@ANI) June 13, 2020
गौरतलब है कि गौररतलब है कि नेपाली सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों ने शुक्रवार को तकरार के बाद भीड़ पर गोलीबारी कर दी जिसमें 22 साल के एक भारतीय युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. इसकी वजह से बिहार के सीतामढ़ी से लगती भारत और नेपाल सीमा पर तनाव पैदा हो गया है. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि नेपाली सशस्त्र बल (एपीएफ) ने घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है जिसकी पहचान 45 वर्षीय लगन यादव के रूप में की गई है. यह घटना दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर विवाद के बीच हुई है. नेपाल द्वारा जारी नये राजनीतिक मानचित्र में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाली सीमा में दिखाया गया है जबकि भारत ने नेपाल को साफ कह दिया है कि क्षेत्र को लेकर वह अपने दावों में 'कृत्रिम इजाफा' न करे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे संबंध मजबूत है. हमारे बीच भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक जुड़ाव हैं. हमारे लोगों के बीच आपसी संबंध बहुत मजबूत हैं. नेपाल के साथ हमारे संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और भविष्य में भी मजबूत रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं