
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आम आदमी पार्टी के दिग्गज चेहरों में एक कुमार विश्वास
कुमार ने विटर पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की
तस्वीर पर विश्व हिंदू परिषद ने चुटकी ली है.
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने रामनवमी के अवसर पर आज एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'राम तुम्हारा चरित स्वयं ही काव्य है,
कोई कवि बन जाए सहज सम्भाव्य है. (- मैथिलीशरण गुप्त)'.
राम तुम्हारा चरित स्वयं ही काव्य है,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 5, 2017
कोई कवि बन जाए सहज सम्भाव्य है. (- मैथिलीशरण गुप्त) pic.twitter.com/Ke6CYjYVdl
कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने कुमार विश्वास की तस्वीर पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या कुमार विश्वास भी भगवा हो गए हैं. उन्होंने अपने बयान से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है. उन्होंने कुमार विश्वास से चुटकी लेते हुए कहा कि अगर यह बात (गले में राम नाम का भगवा पटका लेने वाली) केजरीवाल को पता चल जाए तो क्या होगा.
अरे ये क्या हो गया? जय श्री राम का पटका और आआपा नेता को डाल दिया... ये तो भगवा हो गए! केजरीवाल जी को पता चल गया तो... https://t.co/ETTl8ZJPrm
— विनोद बंसल - विहिप (@vinod_bansal) April 5, 2017
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अरे ये क्या हो गया? जय श्री राम का पटका और आआपा नेता को डाल दिया... ये तो भगवा हो गए! केजरीवाल जी को पता चल गया तो...'
उल्लेखनीय है कि हाल के हुए विधानसभा चुनावों में गोवा चुनाव की कमान आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को सौंपी थी, वहां पर पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. यहां की 40 में 39 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं