दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन से इनकार करने के बाद कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में पहले केजरीवाल कह रहे हैं कि ''मुझे बच्चों की कसम है...न बीजेपी से गठबंधन करेंगे और न ही कांग्रेस से''. वीडियो के अगले हिस्से में केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन के मुद्दे पर कहते सुनाई दे रहे हैं, ''हम लालायित थे, लेकिन उन्होंने लगभग मना कर दिया है''. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''तो उन्होंने लगभग मना कर दिया जी...''.
तो उन्होंने लगभग मना कर दिया जी... pic.twitter.com/sBcNsNXD99
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 5, 2019
आपको बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) पहले से ही आप के साथ गठबंधन पर सहमत नहीं थीं. आज उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आप से गठबंधन को पूरी तरह मना कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन हो गया है. सूत्रों का कहना था कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों में से तीन-तीन पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी. वहीं एक सीट शत्रुघ्न सिन्हा या यशवंत सिन्हा को दी जाएगी. यानी दिल्ली में न कांग्रेस बड़ी न आम आदमी पार्टी. दोनों पार्टियां बराबर-बराबर सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी.
माना जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा या यशवंत सिन्हा में से कोई एक दोनों पार्टियों की ओर से साझा उम्मीदवार होंगे. दरअसल, इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस की दिल्ली यूनिट के नेताओं के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिए बैठक की बुलाई थी. दोपहर 12 बजे से इनके घर एक बैठक होनी थी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही गठबंधन पर आधिकारिक घोषणा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व गठबंधन के लिए तैयार था, लेकिन पार्टी की दिल्ली यूनिट इसके पक्ष में नहीं थी. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीच में आना पड़ा.
लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आतुर अरविंद केजरीवाल को शीला दीक्षित की दो टूक
एमपी और उत्तराखंड में भी सपा-बसपा साथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं