विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

कुमार विश्वास ने हिमा दास को इस अंदाज में दी बधाई, लिखा- अधूरे सपने अपने पैरों में बांधकर दौड़ो...

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने हिमा दास के 5वां गोल्ड जीतने पर उन्हें बधाई दी है. कुमार विश्वास शुरू से ही हिमा का सपोर्ट करते और खेल में उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते आ रहे हैं.

कुमार विश्वास ने हिमा दास को इस अंदाज में दी बधाई, लिखा- अधूरे सपने अपने पैरों में बांधकर दौड़ो...
Kumar Vishvas: कुमार विश्वास ने हिमा दास को बधाई दी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिमा दास ने 5 गोल्ड जीते हैं.
कुमार विश्वास ने हिमा दास को बधाई दी है.
कुमार विश्वास ने शानदार पंक्तियां ट्वीट की हैं.
नई दिल्ली:

भारत की गोल्‍डन गर्ल हिमा दास (Hima Das) ने 19 दिनों में एक दो नहीं बल्कि 5 गोल्ड जीत कर विश्व में भारत का नाम और भी ऊंचा कर दिया है. देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई बड़ी शख्सियतों ने उन्हें बधाई दी है. हिमा दास की इतनी बड़ी जीत पर उन्हें कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने भी बधाई दी है और हमेशा की तरह उनका स्टाइल जरा हटके है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, '' तुम दौड़ो @HimaDas8 जमकर दौड़ो, करोड़ों भारतपुत्रियों के अधूरे सपने अपने पैरों में बाँधकर दौडो.. दौडो कि भारत की हर बेटी के हिस्से की ज़मीन तुम्हे अपने क़दमों से नापनी है... दौड़ो कि तुम्हारे सामान्य से घर की मज़बूत नींव में तुम्हारी जिजीविषा का आधार है ! हिंदुस्तान ज़िंदाबाद''

हिमा दास (Hima Das) ने कुमार विश्वास के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- कुमार विश्वास सर आपके प्रेरणादायक शब्दों के लिए धन्यवाद. आपको बता दें कि कुमार विश्वास शुरू से ही हिमा का सपोर्ट करते और खेल में उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते आ रहे हैं. पिछले साल इंटरनेट पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट कर हिमा की अंग्रेजी पर टिप्पणी की थी.

इस पर कुमार विश्वास काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को इसकी शिकायत की थी. उस समय कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था, ''अंग्रेज़ी फ्लूयंट नहीं है? इस बात का क्या मतलब है @afiindia ? धाविका की मैदान में गति अपेक्षित है या अंग्रेजी में ? खेल-मंत्री राज्यवर्धन सिंह से आग्रह है कि संस्थान की इस अंवाछनीय भाषा का संज्ञान लें.''

अन्य खबरें
वर्ल्डकप जीतने के बाद भी इंग्लैंड में 'सन्नाटा', Video शेयर कर कुमार विश्वास बोले- हम जीतते तो धुआं-धुआं कर देते
कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक पर कुमार विश्वास का तंज, 'खूंटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त को...'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: