Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावों की हवा निकालते हुए पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म मामले का पता लगाने वाली कोलकाता पुलिस की अपराध शाखा की पहली महिला प्रमुख दमयंती सेन को अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण वाले पद पर भेज दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में पिछले साल मई में नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बार व्यापक फेरबदल हुआ है। आईपीएस अधिकारी ने पार्क स्ट्रीट पर पांच फरवरी को 37 वर्षीय एक एंग्लो-इंडियन महिला के साथ दुष्कर्म के मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया था वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘मनगढ़ंत’ करार देते हुए खारिज कर दिया था।
पीड़िता ने दावा किया था कि जब वह नाइट क्लब से लौट रही थी तो उनके साथ बंदूक का डर दिखाते हुए कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ था। शुरुआत में पुलिस ने मामले को मनगढं़त बताया लेकिन बाद में असली अपराधियों का पता लगा। मुख्यमंत्री ने घटना को ‘बनावटी कहानी’ करार देते हुए अपनी सरकार की छवि खराब करने और कुछ टीवी चैनलों को दोषी ठहराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Damayanti Sen, Kolkata Cop Transferred, Kolkata Joint Commissioner Transferred, Mamata Banerjee, Park Street Rape, Park Street Rape Case, दमयंती सेन, कोलकाता पुलिस अधिकारी का तबादला, कोलकाता कमिश्नर तबादला, ममता बनर्जी, पार्क स्ट्रीट रेप, पार्क स्ट्रीट बलात्कार