नई दिल्ली:
नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई यहां सोमवार की दोपहर निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले। सत्ता से बाहर हुए सिंह नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यभार ग्रहण करने तक अपने पद पर बने हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देशों के दोनों शीर्ष नेताओं ने मनमोहन सिंह से सौजन्य मुलाकात की।
कोइराला और करजई भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हामिद करजई, सुशील कोइराला, मनमोहन सिंह, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, Hamiz Karzia, Sushil Koirala, Manmohan Singh