विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

खौलते तेल में गिरकर 2 बच्चों की मौत

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान खौलते तेल के कड़ाहे में दो नाबालिग बच्चों के दुर्घटनावश गिर जाने से मौत हो गई। जिले के सादुल्लाहनगर कस्बे में छह साल की आंचल और उसके नौ माह के चचेरे भाई आदर्श की खौलते तेल के कड़ाहे में गिरकर मौत हो गई। आग पर चढ़े कड़ाहे के खौलते तेल में शादी के भोज के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक आंचल अपने भाई को लेकर सोमवार रात पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में शिरकत करने गई थी। सादुल्लाहनगर थाना प्रभारी के.पी. कुशवाहा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि अपने भाई को गोदी में लिए आंचल कड़ाहे के पास से गुजर रही थी तभी अचानक उसका नियंत्रण खो गया और वह भाई सहित कड़ाहे के खौलते तेल में जा गिरी। कुशवाहा के मुताबिक घटना के कुछ ही मिनटों बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को कड़ाहे से बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक दोनों सिर से लेकर पैर तक बुरी तरह से झुलस गए थे। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खोलता तेल, दुर्घटनावश, गिरी, 2 बच्चे, मौत