नई दिल्ली:
दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद जब बलात्कार के मामले में दोषी को फांसी की सजा देने की मांग जोर पकड़ रही है, वहीं हरियाणा की खाप पंचायतों ने बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा देने का विरोध किया है। खाप का कहना है कि इस कानून का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
सर्व खाप पंचायत के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि हाल ही में हिसार में खाप पंचायतों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और यह माना गया कि दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान सही नहीं होगा। प्रवक्ता ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि वह दिल्ली गैंगरेप के बाद पड़ रहे भावनात्मक दबाव में आकर यह फैसला न लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बलात्कार के आरोप जांच के बाद झूठे पाए गए।
सर्व खाप पंचायत के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि हाल ही में हिसार में खाप पंचायतों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और यह माना गया कि दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान सही नहीं होगा। प्रवक्ता ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि वह दिल्ली गैंगरेप के बाद पड़ रहे भावनात्मक दबाव में आकर यह फैसला न लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बलात्कार के आरोप जांच के बाद झूठे पाए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खाप पंचायत, बलात्कारियों को फांसी की सजा, फांसी के खिलाफ खाप, Khap Panchayats, Khap Panchayats Oppose Death Penalty