बड़ी हस्तियों के बाद अब इस आईपीएस अधिकारी ने स्वीकार किया पीएम मोदी का फिटनेस चैलेंज

त्रिचूर के पुलिस आयुक्त जीएच यतीश चंद्र ने प्रधानमंत्री के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है. 

बड़ी हस्तियों के बाद अब इस आईपीएस अधिकारी ने स्वीकार किया पीएम मोदी का फिटनेस चैलेंज

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

तिरुवनंतपुरम:

फिटनेस चैलेंज देने और उसे स्वीकार करने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. कई बड़ी हस्तियों द्वारा फिटनेस चैलेंज करने और उसे स्वीकार कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद अब आईपीएस अधिकारी भी सामने आने लगे हैं. त्रिचूर के पुलिस आयुक्त जीएच यतीश चंद्र ने प्रधानमंत्री के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी के फैन ने किया बिलकुल उनकी तरह फिटनेस चैलेंज, कहा- सिर्फ आपके लिए

चंद्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री की फिटनेस चुनौती स्वीकार कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा , ‘मैं आईपीएस अधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री की फिटनेस चुनौती स्वीकार कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हम फिट तो इंडिया फिट. आईपीएस फिट इंडिया फिट 64 आरआर.’    

अशोक गहलोत का तंज, 'देश की आर्थिक सेहत खराब, PM मोदी अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं'

अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपने वर्क आउट का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. गौरतलब है कि मोदी ने खासतौर पर 40 साल से अधिक उम्र वाले नेताओं , खेल जगत से जुड़ी शख्सियतों तथा आईपीएस अधिकारियों को फिटनेस चैलेंज दिया. (इनपुट भाषा से)

VIDEO: पीएम मोदी ने किया विराट कोहली का चैलेंज पूरा, शेयर किया एक्सरसाइज का वीडियो


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com