मोहनलाल (फाइल फोटो)
कोच्चि:
एक सतर्कता अदालत ने 2012 में यहां मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के आवास से चार हाथी दांत जब्त किए जाने के मामले में अभिनेता और एक पूर्व मंत्री के खिलाफ ‘त्वरित जांच’ का आज आदेश दिया.
इस संबंध में आदेश नजदीकी मुवत्तुपुझा की सतर्कता अदालत ने जारी किया. सूत्रों ने बताया कि अदालत ने यूडीएफ सरकार में मंत्री रहे तिरवंचूर राधाकृष्णन और चार अन्य के खिलाफ भी इसी तरह का आदेश जारी किया.
जून 2012 में आयकर अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में अभिनेता के आवास से अवैध तरीके से रखे गए चार हाथी दांत जब्त किए गए थे. इस सिलसिले में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर को निर्धारित की गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस संबंध में आदेश नजदीकी मुवत्तुपुझा की सतर्कता अदालत ने जारी किया. सूत्रों ने बताया कि अदालत ने यूडीएफ सरकार में मंत्री रहे तिरवंचूर राधाकृष्णन और चार अन्य के खिलाफ भी इसी तरह का आदेश जारी किया.
जून 2012 में आयकर अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में अभिनेता के आवास से अवैध तरीके से रखे गए चार हाथी दांत जब्त किए गए थे. इस सिलसिले में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर को निर्धारित की गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, कोच्चि, मोहनलाल, पूर्व मंत्री, अभिनेता, हाथी दांत, त्वरित जांच, आदेश, सतर्कता अदालत, Kerala, Kochchi, Kerala Actor Mohanlal, Elephent Teeth, Quick Inquiry, Vigilance Court