
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल में निपाह वायरस का आतंक, अभी तक 16 लोगों की मौत
लोक सेवा आयोग ने सभी लिखित-ऑनलाइल परीक्षाएं 16 जून तक के लिए टाली
बालुसेरी के एक अस्पताल के कर्मचारियों को छुट्टी पर जाने को कहा गया
यह भी पढ़ें : केरल में निपाह के डर से डॉक्टरों और नर्सों ने मांगी छुट्टी
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में वायरस के दूसरे फेज में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है. मंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल से विशेषज्ञों का दल स्थिति का आकलन कर रहा है और एहतियाती कदम उठा रहा है. केरल के उत्तरी जिलों में इस वायरस से अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.रेसीन (25) का निधन कल निपाह वायरस के कारण हुआ. उसका इलाज पहले बालुसेरी अस्पताल में चल रहा था . उस समय निपाह वायरस की चपेट में आए निखिल नामक शख्स का इलाज वहां जारी था.सूत्र ने बताया कि कोझिकोड जिला कलेक्टर यू वी जोस निपाह वायरस के मद्देनजर जिले की मौजूदा स्थिति की एक रिपोर्ट केरल उच्च न्यायालय में दायर करेंगे.सूत्र ने बताया कि रिपोर्ट पूरी हो गई है.निपाह के कारण कोझिकोड जिला अदालत परिसर के एक अधीक्षक की मौत के कारण बार संघ ने कलेक्टर से कुछ समय के लिए जिला अदालत को बंद करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : केरल में निपाह वायरस का आतंक कायम, मरने वालों की संख्या 15 हुई
कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस के कारण एहतियाती तौर पर स्कूल नहीं खुले और वे पांच जून से शुरू होंगे.इस बीच, ‘निपाह अलर्ट’ के तहत राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने 14 मई को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज, आपात सेवा, सीटी स्कैन रूम और प्रतीक्षा कक्ष आने वाले लोगों से तत्काल निपाह प्रकोष्ठ से संपर्क करने को कहा है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 18 मई को बालुसेरी तालुक अस्पताल आने वाले लोगों से भी निपाह प्रकोष्ठ के संपर्क में रहने को कहा गया है.निपाह वायरस की जांच के लिए अभी तक 196 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से 18 लोग इससे संक्रमित पाए गए.16 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : कोलकाता में तैनात केरल के सैनिक की संदिग्ध निपाह वायरस से मौत
VIDEO: रणनीति : कैसे निपटें निपाह वायरस से?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं