एक बॉयज होम में रहने वाले बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने व उनका शोषण करने के आरोप में रविवार को एक ईसाई पादरी को गिरफ्तार किया गया है. पल्लुरूथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर आश्रय गृह के पादरी को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा, 'बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पादरी को उठा लिया गया और रविवार को उसकी गिरफ्तारी हुई.' सात बच्चों के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, पादरी काफी समय से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था.
बच्चों के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, जब पादरी ने बच्चों के कथित यौन उत्पीड़न की कोशिश की तो बच्चे वहां से भाग गए. उन्होंने बताया कि पादरी पिछले वर्ष दिसंबर से छह बच्चों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर रहा था. पादरी गिरजाघर द्वारा संचालित लड़कों के आश्रय गृह का निदेशक था. इस आश्रय गृह में गरीब परिवारों के बच्चों को रहने की सुविधा और शिक्षा दी जाती है.
पुलिस ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब आश्रय गृह के छह बच्चे वहां से भाग गए और उन्होंने शनिवार की रात रास्ते में मिले एक व्यक्ति की मदद से अपने माता-पिता को फोन किया. उन्होंने बताया कि पादरी के खिलाफ किशोर न्याय कानून और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं