विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

केरल समेत दक्षिण भारत के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य हुए हैं. मौसम विभाग ने केरल में अगले दो से तीन दिन तक रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार केरल के अलग-अलग जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के कारण हुए भूस्खलनों और बाढ़ ने पिछले तीन दिन में केरल में 42 लोगों की जान ली है. प्रशासन निचले इलाकों से लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटा हुआ है. बता दें कि पिछले साल भी केरल में भारी बाढ़ की वजह काफी नुकसान हुआ था. राज्य में हालात ज्यादा न बिगड़ें इसके लिए एनडीआरएफ कई टीमें बाढ़ प्रभावित जिलों में बीते कई दिनों से काम कर रही है. 

Kerala Flood Live Update: 

केरल : कल अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे राहुल गांधी. इलाके में भारी बारिश के कारण यह जिला बाढ़ की चपेट में है.

केरल के वायनाड में हुई जबरदस्त बारिश में कई गांव तबाह. एनडीआरएफ समेत कई टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी.
बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना ने शुरू किया अभियान.
केरल में बाढ़ ने बढ़ाई परेशानी, कोट्टायम में भारी बारिश से बिगड़े हालात. राज्य में बाढ़ से अभी तक 42 की मौत.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com