केरल में बाढ़ : तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर, अब संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा

कोच्चि एयरपोर्ट को अभी 26 अगस्त तक बंद रखा जाएगा. पूरे केरल में राहत और बचाव की टीमें दिनों-रात लोगों को तक दवाइयां और खाने-पीने का सामान पहुंचाने में जुटी हुई हैं

केरल  में बाढ़ :  तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर, अब संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा

केरल में बाढ़ के बाद बीमारियों से निपटना बड़ी चुनौती हो गई है

नई दिल्ली:

केरल में बाढ़  से हुई तबाही के बाद राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं खबर मिली है कि चेंगनूर के पास 5 गावों में अभी 1000 लोग फंसे हुये हैं जिनको बचाने के लिये अभियान जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में ज्यादा बारिश की आशंका नहीं है. वहीं कोच्चि में भी उड़ाने शुरू कर दी गई हैं. हालांकि ये उड़ाने नेवी एयरबेस से शुरू हुई हैं. कोच्चि एयरपोर्ट को अभी 26 अगस्त तक बंद रखा जाएगा. पूरे केरल में राहत और बचाव की टीमें दिनों- रात लोगों को तक दवाइयां और खाने-पीने का सामान पहुंचाने में जुटी हुई हैं और देश-विदेश से भी मदद के लिये लोग आगे आ रहे हैं. आप तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि केरल में तबाही का क्या मंजर है.

ऐसे करें केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद

(लोग ऐसे कर रहे हैं पीड़ितों की मदद)

3hotuqh

(क्या शहर क्या गांव)
h3l1550o


(सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हुई है)
540d5udo


(सड़कें तक डूब गई हैं पानी में)
q7hqnhi

(घरों के अंदर घुसा हुआ है पानी बाहर निकलने का रास्ता नहीं)
v1nh29qo

(एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाकर लाती हुई)
vsunv0qg
 ​
(गांव के गांव जलमग्न)


(राहत शिविरों में लोग)Kerala Floods Live Updates: Rain Eases, No Major Outbreak Of Diseases In Relief Camps

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com