Kerala Corona Update: सामने आए 22 हजार से अधिक नए मामले, 178 और मरीजों की मौत

राज्य में अभी 5,54,807 लोग निगरानी में हैं जिसमें से 5,27,791 लोग घर पर या संस्थागत पृथकवास में हैं जबकि 27,016 अस्पताल में हैं.

Kerala Corona Update: सामने आए 22 हजार से अधिक नए मामले, 178 और मरीजों की मौत

Kerala Corona Update: सामने आए 22 हजार से अधिक नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरुवनंतपुरम:

केरल में गुरुवार को को कोरोना वायरस संक्रमण (Kerala Corona Update) के 22,182 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई. सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए. अब तक कोविड-19 के 42,36,309 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 1,86,190 मरीज उपचाराधीन हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,21,486 नमूनों की जांच की गई लेकिन लगातार दूसरे दिन संक्रमण की दर नहीं बताई गई. पिछले एक दिन में 1,21,486 नमूनों की जांच के बाद जो 22,182 नए मामले सामने आये उससे पता चलता है कि संक्रमण की दर 18.25 प्रतिशत है.

चौदह जिलों में त्रिशूर में सबसे अधिक 3252, एर्नाकुलम में 2901, तिरुवनंतपुरम में 2135, मलप्पुरम में 2061, कोझिकोड में 1792, पलक्कड़ में 1613, कोल्लम में 1520, अलपुझा में 1442, कन्नूर में 1246, कोट्टायम में 1212, पथनमथिट्टा में 1015 और इडुक्की जिले में 973 नये मामले सामने आये.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य में अभी 5,54,807 लोग निगरानी में हैं जिसमें से 5,27,791 लोग घर पर या संस्थागत पृथकवास में हैं जबकि 27,016 अस्पताल में हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)